देवघर: सदर अस्पताल में पानी टंकी के समीप पड़े कचरे व मरीजों व कर्मियों को आपूर्ति किये जाने वाले दूषित पानी की खबर छपने के बाद शुक्रवार को सिविल सजर्न सदर अस्पताल पहुंच कर पानी टंकी एवं वहां पड़े कचरे को देख भड़क गये. गंदगी की सड़ांध से खड़ा होना मुश्किल हो रहा था.
उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को शाम तक गंदगी साफ करने का निर्देश दिया. वहीं पंप संचालक ने सीएस को बताया कि सप्लाइ पानी के समीप बने नाला के द्वारा चूहा कचरा को पानी की टंकी में डाल रहा है.
वहीं मरीज रात में अंधेरा का फायदा उठा पानी टंकी पर ही मल-मूत्र कर देते हैं. सीएस ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही चहारदीवारी से पानी टंकी को घेर दिया जायेगा. वहीं आसपास फेंकी हुई सूई पसरे गंदगी को सीएस ने हटाने का निर्देश दिया. इंसूलेटर रहने के बाद भी इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. जिससे सदर अस्पताल की उदासीनता साफ उजागर होती है, लेकिन देर शाम कचरा को कचरा डिब्बा में डाल दिया गया. वहीं आसपास कुछ कचरा बिखरा पड़ा था.