इस संबंध में सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि सभी रोगियों को बंगाल प्रेमानंद मेमोरियल हॉस्पिटल माणिकपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर एसपी ने जांच की.
शिविर में 40 रोगियों ने अपने हाथ-पैर की जांच कराये. इसमें चार महिला तथा 36 पुरुष व बच्चे शामिल हैं. सभी को दो माह बाद कृत्रिम अंग मिल जायेगा. इसकी तिथि व जगह की घोषणा बाद में की जायेगी. शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष उषा टिबड़ेवाल, सुमित्र ड्रोलिया, राधा अग्रवाल, कोलकाता की बबीता बागड़िया, विनीता अग्रवाल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.