सोनारायठाढ़ी (देवघर) : सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के ठाढ़ीलपरा पंचायत के टेपरा जोरिया के समीप सोमवार को दिन के तीन बजे हुए वज्रपात से जवाहर दास (28) और पांचू मंडल (30) की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग घायल हो गये. मृतक पांचू मंडल मजडीहा गांव का और जवाहार दास कल्होडि़या का रहने वाला था. वज्रपात में रंजित दास (27), टिकेत दास (26), बेरहाजाल के गोकुल यादव (40), रामदेव यादव (45), ललीता देवी (35) घायल हो गये हैं. इनका इलाज सोनारायठाढ़ी के निजी क्लिनिक में किया गया. एंबुलेंस नही रहने के कारण घायलों को पिकअप वैन में लाद कर अस्पताल ले जाया गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया मनोज यादव, पूर्व मुखिया प्रत्याशी त्रिपुरारी यादव, रंजीत राव, राजकिशोर यादव, जगदीश नैनिया समेत कई लोग पहुंचे व घायलों को इलाज के देवघर भेज दिया गया. वज्रपात में घायल सभी व्यक्ति किसान हैं जो खेत में गेहूं का दौनी कर रहे थे. समय पर एंबुलेंस आता तो जान बच सकती थी जवाहार व पांचु मंडल की जान घटना होने के बाद लोग वाहन की खोज में घंटों समय गवां दिये. तब जाकर किसी तरह पिक अप वैन से घायलों को इलाज के लिऐ देवघर ले जाया गया. तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस बाबत पंचायत के मुखिया मनोज यादव ने बताया की एंबुलंेस नहीं होने के कारण लोगों का इलाज समय पर नही हो पाता है.
वज्रपात में दो की मौत, पांच घायल
सोनारायठाढ़ी (देवघर) : सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के ठाढ़ीलपरा पंचायत के टेपरा जोरिया के समीप सोमवार को दिन के तीन बजे हुए वज्रपात से जवाहर दास (28) और पांचू मंडल (30) की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग घायल हो गये. मृतक पांचू मंडल मजडीहा गांव का और जवाहार दास कल्होडि़या का रहने वाला था. वज्रपात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement