– कोर्ट में प्रतिदिन दर्ज हो रहा है तीन केस- तीन माह में मामलों का ग्राफ 281 पहंुचाविधि संवाददाता, देवघरबदलते परिवेश में महिलाएं अपना प्रतिरोध जताने में आगे पहुंच गयी है. अपने अधिकारों के प्रति सजग होकर न्याय के लिए कोर्ट की शरण ले रही हैं. देवघर अनुमंडल के देवघर नगर, कुंडा,जसीडीह, महिला थाना, बाबा बैद्यनाथ मंदिर थाना, मोहनपुर, जसीडीह,सारवां, सोनारायठाढ़ी व देवीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर घटित घटनाओं को लेकर न्यायालय में दर्ज कराये गये मामलों का ग्राफ जनवरी 2015 से मार्च 2015 के अंतिम सप्ताह तक 281 पहुंच गया है. इसे प्रतिदिन के आंकड़ों में देखा जाय तो तीन मामले आते हैं. न्यायालय में दर्ज केस में सबसे अधिक महिलाओं की संख्या है. पुरूषों द्वारा न्याय की गुहार लगाने वालों की संख्या महज एक चौथाई है.सबसे अधिक दहेज प्रताड़ना के 127 हैं. दुष्कर्म के मामलों का ग्राफ घटा है जबकि छेड़खानी का ग्राफ बढ़ा है. नये कानून में छेड़खानी को गैर जमानती अपराध की श्रेणी में लाया गया है जिसका असर देखा जा रहा है. केस की प्रकृति—संख्या1. दहेज प्रताड़ना-1272.छेड़खानी—- 533. डायन प्रताड़ना-214.दुष्कर्म —— 175. दलित प्रताड़ना-116. अन्यान्य—– 52—————– कुल — 281 मामले.———————
केस दर्ज कराने में महिलाएं आगे, दहेज प्रताड़ना अव्वल
– कोर्ट में प्रतिदिन दर्ज हो रहा है तीन केस- तीन माह में मामलों का ग्राफ 281 पहंुचाविधि संवाददाता, देवघरबदलते परिवेश में महिलाएं अपना प्रतिरोध जताने में आगे पहुंच गयी है. अपने अधिकारों के प्रति सजग होकर न्याय के लिए कोर्ट की शरण ले रही हैं. देवघर अनुमंडल के देवघर नगर, कुंडा,जसीडीह, महिला थाना, बाबा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement