17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी घर में नहीं बना शौचालय

पालोजोरी : प्रखंड मुख्यालय से लगभग 25 किलोमिटर की दूरी पर स्थित बगदाहा पंचायत चुनाव के बाद से ही सुर्खियों मे रहा है़ पंचायत में जितना विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है़ जहां एक ओर स्वच्छता अभियान के लिए बड़े-बड़े वायदे किये जा रहे वहीं पंचायत में अब तक एक भी शौचालय […]

पालोजोरी : प्रखंड मुख्यालय से लगभग 25 किलोमिटर की दूरी पर स्थित बगदाहा पंचायत चुनाव के बाद से ही सुर्खियों मे रहा है़ पंचायत में जितना विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है़ जहां एक ओर स्वच्छता अभियान के लिए बड़े-बड़े वायदे किये जा रहे वहीं पंचायत में अब तक एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है़
इसके अलावे जरीडीह आदिवासी टोला बनकटा, बगदाहा आदिवासी टोला, रामपुर आदिवासी टोला, जरीडीह पलासबगान टोला व जरीडीह फुलजोरी टोला के लोग वर्षो से बिजली की आस में हैं. इनमें से कई टोलों में बिजली का पोल व तार तो लगा दिया गया है पर कनेक्शन नहीं दिया गया. पेयजल के लिए गांवों में लगाये गये चापाकल में से कई चापकाल खराब पड़े हैं
पंचायत चुनाव के लगभग साढ़े चार साल बाद भी यहां का पंचायत सचिवालय पुराने भवन में ही संचालित हो रहा है़ नया पंचायत भवन का निर्माण लगभग चार साल पूर्व शुरू हुआ था जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है़ मुखिया के खिलाफ थाना में मामला दर्ज होने कारण मुखिया का प्रभार जहां पूर्व में बीसीओ मिथिलेश कुमार सिंह को सौंपा गया था़ जो एक साल तक प्रभार में रहे. लेकिन सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण वहां कुछ दिनों तक विकास का कार्य बाधित रहा़ बाद में एक साल तक उपमुखिया सनोती देवी मुखिया के प्रभार में रही. इन सभी कारणों से पंचायत का समुचित विकास नहीं हो पाया़ 2014 में मुखिया गोलक बिहारी यादव को अदालत से जमानत मिलने के बाद पुन: पंचायत का प्रभार मिला़ पुराने पंचायत भवन में ही पंचायत सचिवालय के संचालित हो रहा है व यहां पर प्रज्ञा केन्द्र का भी संचालन नहीं हो रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें