संवाददाता, देवघर गरमी के मौसम में उत्पन्न होने वाली जलापूर्ति संकट को देखते हुए पेयजल व स्वच्छता विभाग के देवघर डिवीजन(देवघर, देवीपुर, सारवां, मोहनपुर व सोनारायठाढ़ी क्षेत्र में) ने क्षेत्र में ड्रिल्ड नलकूपों की मरम्मति की समस्या को 24 घंटे के अंदर दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके लिए विभाग ने एक नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की है. इसके अलावा साघारण मरम्मति के अभाव में बंद नलकूपों की सूचना नियंत्रण पदाधिकारी के दर्शाये गये संपर्क नंबर पर सूचित करने की बात कही है. बावजूद नलकूप दुरुस्त नहीं होता है. तो इसकी जानकारी अपीलीय नियंत्रण पदाधिकारी को सूचित कर दिया जा सकताहै. बतातें चलें कि सभी प्रखंड मुख्यालयों में विभाग की ओर से शिकायत पंजी( कंपलेन रजिस्टर)उपलब्ध करायी गयी है. दर्ज शिकायत के बाद सप्ताह भर के अंदर निवारण नहीं होता है तो जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज हो सकता है. उक्त जानकारी कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी ने दी है. जारी किया गया नंबर नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी श्रीकांत प्रसाद(प्राकक्लक) व जय प्रकाश देव(प्राक्कलक) को बनाया गया है. श्रीप्रसाद से संपर्क के लिए 94311-75469/06432-275146 पर तथा श्री देव से संपर्क के लिए 94711-62211/ 06432-275146 पर संपर्क कर सकते हैं. उपरोक्त पदाधिकारी से संपर्क न होने पर कार्यालय के कंट्रोल रूम के नंबर-06432-275146 पर कार्यालय अवधि में सूचना दर्ज करा सकते हैं. विभागीय टोल फ्री नंबर-1800356502 व 1800356516 पर शिकायत की जा सकती है.
BREAKING NEWS
चापानल मरम्मति को लेकर पीएचइडी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
संवाददाता, देवघर गरमी के मौसम में उत्पन्न होने वाली जलापूर्ति संकट को देखते हुए पेयजल व स्वच्छता विभाग के देवघर डिवीजन(देवघर, देवीपुर, सारवां, मोहनपुर व सोनारायठाढ़ी क्षेत्र में) ने क्षेत्र में ड्रिल्ड नलकूपों की मरम्मति की समस्या को 24 घंटे के अंदर दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके लिए विभाग ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement