फोटो संजीव में कैप्सन : डीलरों को संबोधित करते कंपनी के अधिकारी व उपस्थित डीलर्स -कंपनी के वायर 25 फीसदी तक की बिजली बचत कराते हैं संवाददाता, देवघर देर शाम होटल क्लार्क इन के सभागार में पॉलीकैब वायर इंडिया कंपनी की ओर से संप स्तरीय डीलर मीट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीलरों को संबोधित करते हुए कंपनी के ब्रांच मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि, पॉलीकैब -नंबर वन वायर कंपनी है. कंपनी उचित मूल्य पर ग्राहकों को प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है. कंपनी एक प्रोडक्ट में 4500 करोड़ रूपये का टर्नओवर है. साथ ही कंपनी द्वारा अच्छी कॉपर के इस्तेमाल किये जाने की वजह से घरेलु खर्च में 25 फीसदी तक की बिजली की बचत कराता है. कंपनी के वायर किसी भी प्रकार के शार्ट-सर्किट से होने वाली दुर्घटना को भी कम करता है. झारखंड में कंपनी की टर्नओवर 25 करोड़ तक है. अगले वित्तीय वर्ष तक इसे 50 करोड़ के पार ले जाने का लक्ष्य है. हाल के दिनों में कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए चार-पांच नये प्रोडक्टों को लांच किया है, जिसमें पंखा, स्वीच, एप्लाइंसेस, लाइटिंग प्रोडक्ट आदि शामिल है. इस अवसर पर कंपनी के सीएनएफ संतोष कुमार सिंह, अरूप चक्रवर्ती, एरिया मैनेजर शीशम राउत, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
देवघर में पॉलीकैब का संप स्तरीय डीलर्स मीट
फोटो संजीव में कैप्सन : डीलरों को संबोधित करते कंपनी के अधिकारी व उपस्थित डीलर्स -कंपनी के वायर 25 फीसदी तक की बिजली बचत कराते हैं संवाददाता, देवघर देर शाम होटल क्लार्क इन के सभागार में पॉलीकैब वायर इंडिया कंपनी की ओर से संप स्तरीय डीलर मीट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीलरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement