देवघर: पिछले कई दिनों से अज्ञात चेहरे देखे जाने को लेकर ग्रामीण रत जगा कर रहे हैं. पहले यह रतजगा जसीडीह थना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र से शुरू हुई व उसके बाद कुंडा व मोहनपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में यह हल्ला पहुंच गयी. गुरुवार रात भी इन क्षेत्रों में रात भर ग्रामीणों ने पहरेदारी की.
जसीडीह थाना क्षेत्र में केनमनकाठी, गनजोरा, ओरसा, पांडेयडीह, रुपसागर, रोहिणी व संथाली में लोगों ने पहरेदारी की. जबकि कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीदुलपुर, बांधडीह, खोरादह, कुंडा, कटिया व हथगढ़ के लोग ने रात भर जागते रहे. मोहनपुर थाना क्षेत्र में गौरीगंज, सरासनी, हेठअम्बाकुरा, खोभा, चौपाल, हरिलाजोड़ी, रांगाटांड़, पिंडरा, चिरोडीह, कोड़ाबांध, बलसरा, तेलिया किनारी समेत कई गांव में लोग रतजगा कर पहरेदारी करते रहे.
इस क्षेत्र में गौरीगंज में कुछ अज्ञात चेहरा देखने के बाद दो दिनों से लोग पहरेदारी में जुटे हैं, पुलिस भी बुधवार को रात भर गौरीगंज में कैंप किया. जबकि हेठअम्बाकुरा में तो शाम ढलते ही लोग हल्ला करना शुरू कर दिया था. पुलिस इसे महज एक अफवाह मान रही है, लेकिन एक तरफ लोगों को पहरा देकर सचेत रहने भी कह रही है.