दर्ज मामले में काशी सर्राफ रोड निवासी शशि सिंह को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में दर्ज नगर थाना कांड संख्या 127/15 भादवि की धारा 307, 27 आर्म्स एक्ट में जिक्र है कि शाम में करीब सात बजे कुंदन बाजार घूमने जा रहा था. बिलासी पुल के पास पहुंचा ही था कि सड़क पर खुलेआम शशि सिंह फायरिंग कर रहा था. उससे पूछा कि क्यों फायरिंग कर रहा है तो उसने पिस्टल के बट से कुंदन के सिर पर प्रहार कर दिया था. उसके सिर से खून निकलने लगा, इसके बाद शशि उत्तर की तरफ भाग निकला था. इस क्रम में उसके बाइक का नंबर कुंदन ने नहीं देख सका था. प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि शशि रंगदार है, रंगदारी में ही उसने फायरिंग की है.
फायरिंग मामले के आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर
देवघर: नगर थानांतर्गत बिलासी टाउन में आठ मार्च को हुए सरेशाम हवाई फायरिंग के मामले में दो सप्ताह बीत गये. अब तक कांड का आरोपित शशि सिंह पुलिस पकड़ से बाहर है. इस मामले में पुलिस ने अब तक आरोपित की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी नहीं की है. बताया जाता है कि हरिहरबाड़ी के शिव […]
देवघर: नगर थानांतर्गत बिलासी टाउन में आठ मार्च को हुए सरेशाम हवाई फायरिंग के मामले में दो सप्ताह बीत गये. अब तक कांड का आरोपित शशि सिंह पुलिस पकड़ से बाहर है.
इस मामले में पुलिस ने अब तक आरोपित की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी नहीं की है. बताया जाता है कि हरिहरबाड़ी के शिव कुमार खवाड़े पथ निवासी कुंदन कुमार उर्फ चुन्नू कुमार के आवेदन पर उक्त प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement