13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में उद्योग की आपार संभावनाएं : हाजी हुसैन अंसारी

देवघर: छतीसी स्थित झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के कैंप कार्यालय में आयोजित दस दिवसीय खादी महोत्सव का समापन बुधवार को समारोह पूर्वक हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग व भवन निर्माण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि राज्य में उद्योग की आपार संभावनाएं है. बशर्ते राज्य के संसाधनों का सदुपयोग करने की […]

देवघर: छतीसी स्थित झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के कैंप कार्यालय में आयोजित दस दिवसीय खादी महोत्सव का समापन बुधवार को समारोह पूर्वक हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग व भवन निर्माण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि राज्य में उद्योग की आपार संभावनाएं है. बशर्ते राज्य के संसाधनों का सदुपयोग करने की आवश्यकता है. राज्य सरकार झारखंड में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बना रही है.

जल्द ही उद्योग को गति दी जायेगी. उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी देश की प्रमुख समस्या बन गयी है. बेरोजगारी दूर करने के लिए खादी पार्क इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. इस पार्क से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले, इसलिए जो भी सरकार के तरफ से मदद चाहिए हर संभव सहयोग किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्र म महत्वपूर्ण है. इसे बढ़ावा देने की जरूरत है. ऋण लेने वाले जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए मेहनत व ईमानदारी से काम करें.

गरीबी व बेरोजगारी के लिए मिलकर काम करने की जरूरत : मिश्र
वनांचल ग्रामीण बैंक के चेयरमैन बसंत कुमार मिश्र ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी है, गरीबी व बेरोजगारी के लिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत है. पिछले दिनों वह चतुर्थ वर्गीय पद के लिए साक्षात्कार ले रहे थे तो इसमें कई उच्च योग्यताधारी युवक भी शामिल थे, जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे भी बड़ा दुर्भाग्य यह है कि इस चयन के लिए मंत्री तक की पैरवी भी आ रही थी. इस अवसर पर बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदु, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक सेवालाल, झामुमो के जिलाध्यक्ष नरिसंह मुर्मू व उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे. मंत्री ने स्थानीय कलाकार प्रियंका भारद्वाज को सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें