सारठ : पावर सब स्टेशन में मंगलवार रात्रि नकाबपोशों ने तीसरी बार धावा बोल कर लगभग दो लाख के तांबे का क्वायल खोल लिया. घटना के संबंध में कार्यरत तीन दैनिक कर्मी विभीषण कुमार, वरुण कुमार व राम निवास मिश्र ने जानकारी दी कि रात करीब नौ बजे 15-20 नकाबपोश कमरे में घुस आये व उन लोगों के साथ मारपीट भी की. साथ ही मोबाइल छिन कर बैटरी व सीम निकाल लिया व कमरे में बंद कर दिया. चौकीदार अशोक मिर्धा के भी चेहरे को गमछे से ढंक मारपीट की व पुराने ट्रांसफार्मर से क्वायल निकाल लिया.
बताया कि अपराधियों के हाथों में रिवाल्वर भी था. जाते-जाते अपराधियों ने इसकी सूचना किसी को भी नहीं देने की धमकी भी दी. इधर, सूचना पाकर थाना प्रभारी सीएन भगत व नरेंद्र कुमार लगभग 2:00 बजे घटना स्थल पर पहुंचे व सभी कर्मी व चौकीदार से अलग-अलग पूछताछ भी की. साथ ही मधुपुर के एक कबाड़ी के यहां पड़ताल भी की.
जानकारी मिलने के बाद सहायक अभियंता पीडी चौधरी व कनीय अभियंता प्रभात तिवारी भी थाने पहुंचे. बुधवार को भी थाना प्रभारी सीएन भगत,नरेंद्र कुमार, एइ पीडी चौधरी,जेइ प्रभात तिवार व जिप सदस्य सुरेंद्र रवानी ने पावर सब स्टेशन पहुंच पूछताछ की व अनुसंधान के क्रम में शक के आधार पर तीनों कर्मियों को हिरासत में ले लिया. कनीय अभियंता प्रभात प्रभात तिवारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.