देवघर: भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही सभी जगहों पर स्नान-ध्यान के बाद बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया. वहीं भाइयों ने भी बहनों को हर परिस्थिति में रक्षा करने का वचन दिया.
भाइयों ने बहनों को उपहार भी दिये. पारंपरिक तरीके से रक्षाबंधन मनाने के लिए बच्चों को अपने बड़े-बुजुर्गो से पूरा सहयोग मिला. रक्षाबंधन को सेलिब्रेट करने के लिए दोपहर बाद भाई-बहनों ने झमाझम बारिश के बीच सैर-सपाटे का मजा लिया. वहीं सिनेमा हॉल में भी भीड़ देखने को मिली.