21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े भाग्य से मिलता है मनुष्य का शरीर : कपिल मुनि

फोटो सुभाष के फोल्डर में कपिल के नाम सेकैप्सन : प्रवचन करते कपिल मुनि, कथा का श्रवण करते भक्तसंगीतमय राम कथा का समापन संवाददाता, देवघरमनुष्य शरीर बहुत भाग्य से मिलता है. यह देह देवताओं को भी दुर्लभ है. उक्त बातें कपिल मुनि विलियम्स टाउन स्थित बीएड कॉलेज परिसर में 16 मार्च से आयोजित संगीतमय राम […]

फोटो सुभाष के फोल्डर में कपिल के नाम सेकैप्सन : प्रवचन करते कपिल मुनि, कथा का श्रवण करते भक्तसंगीतमय राम कथा का समापन संवाददाता, देवघरमनुष्य शरीर बहुत भाग्य से मिलता है. यह देह देवताओं को भी दुर्लभ है. उक्त बातें कपिल मुनि विलियम्स टाउन स्थित बीएड कॉलेज परिसर में 16 मार्च से आयोजित संगीतमय राम कथा के अंतिम दिन प्रवचन में कही. उन्होंने मंगलवार उत्तर कांड को सरस रूप से प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने कहा कि मानव जीवन साधना का धाम एवं मोक्ष का द्वार है. ऐसे महान जन्म पाकर जो सत्कर्म नहीं करते हैं, वे भारी दुख को प्राप्त करते हैं. इच्छा एवं सुख भोग का कोई अंत नहीं है. मनुष्य के पास विषय भोग व भक्ति -प्रेम दोनों विकल्प है. अमृत कलश को ठुकरा कर विष कुंभ ग्रहण करना कोई होशियारी नहीं है. इसका सदुपयोग करना चाहिए. इसे सफल बनाने में तबला पर अशोक सिन्हा, बैंजो पर जमुना रागी, ऑरगन पर शंभु वर्मा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी. मौके पर आरपीएम पुरी, पंकज सिंह भदौरिया, रीता चौरसिया, ममता सिंह, बबीता सिंह, अर्चना सिंह, नीरा मिश्रा, एसपी सिंह, मोती लाल द्वारी, सुबोध झा, उमेश प्रसाद सिंह, राम उदार सिंह, अंजनि कुमार मिश्र, राधाकांत झा, श्रीधर झा, श्याम किशोर सिंह, ओपी मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद, चंद्रमा सिंह, जगदीश सिंह, जय नारायण ठाकुर, गौरी शंकर राय, डा नागेश्वर शर्मा, कार्यानंद सिंह, योगेंद्र नारायण सिंह, गिरीश प्रसाद सिंह, भरत सिंह, ललन राय, केके मालवीय आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें