फोटो सुभाष के फोल्डर में : नगर थाने में खड़ी बोलेरो- अब तक नहीं हुई प्राथमिकी, बोलने से कतरा रही है नगर पुलिस- रविवार को उक्त बोलेरो जब्त कर थाना लाया है नगर पुलिस ने – बोलेरो पर अंकित नंबर है स्पलेंडर प्रो का संवाददाता, देवघरदो दिन पूर्व बोलेरो (जेएच 17 एफ-8677) जब्त कर नगर थाना लाये गये मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं इस मामले में नगर पुलिस कुछ बताना भी उचित नहीं समझ रही है. हालांकि सूत्रों पर भरोसा करें तो उक्त बोलेरो गाड़ी पर लगा नंबर (जेएच 17 एफ 8677) किसी दूसरे स्पलेंडर प्रो का है, जो गाड़ी गोड्डा परिवहन कार्यालय से पंजीकृत है. ऐसे में संभावना है कि उक्त बोलेरो गाड़ी चोरी की हो सकती है. हालांकि इसकी असलियत क्या है, यह तो पुलिस ही बता सकती है. किंतु इस मामले में पुलिस का कुछ नहीं बोलना सवालों के घेरे में है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो दिन पूर्व एक बोलेरो गाड़ी जब्त कर नगर थाना लाया था. उक्त बोलेरो गाड़ी पर लगे नंबर प्लेट में जेएच 17 एफ 8677 अंकित है. सूत्रों के मुताबिक रविवार को नगर पुलिस ने जब्त कर उक्त गाड़ी थाना लाया था. बोलेरो के साथ चालक को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है. इस संबंध में पूछने पर नगर पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. इधर, झारखंड परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर पर बोलेरो गाड़ी में लगे नंबर (जेएच 15 एफ 8677) को डाल कर देखा गया तो पता चला कि यह नंबर एक स्पलेंडर प्रो का है, जो पंकज कुमार, पिता यशोधर ठाकुर विजय भवन बांका के नाम से रजिस्टर्ड है. पंकज के नाम से रजिस्टर्ड स्पलेंडर प्रो गोड्डा परिवहन कार्यालय से है.
BREAKING NEWS
नगर पुलिस द्वारा जब्त बोलेरो पर लगा है बाइक का नंबर
फोटो सुभाष के फोल्डर में : नगर थाने में खड़ी बोलेरो- अब तक नहीं हुई प्राथमिकी, बोलने से कतरा रही है नगर पुलिस- रविवार को उक्त बोलेरो जब्त कर थाना लाया है नगर पुलिस ने – बोलेरो पर अंकित नंबर है स्पलेंडर प्रो का संवाददाता, देवघरदो दिन पूर्व बोलेरो (जेएच 17 एफ-8677) जब्त कर नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement