देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित बीचगढ़ा पंचायत के महियामोह गांव में सोमवार शाम पांच बजे मनरेगा कुएं में मजदूर दिगंबर यादव (35) की दब कर मौत हो गयी.
दिगंबर कुएं की खुदाई कर रहा था, अचानक मिट्टी व पत्थर उसके ऊपर गिर पड़ा. इससे घटना स्थल पर ही दिगंबर की मौत हो गयी.
जबकि कुएं के अंदर काम कर रहे दो अन्य मजदूर केशो महतो व रामंचद्र यादव बाल-बाल बच गये. मनरेगा का कुआं लाभुक कुलदीप महतो का था. कुएं की खुदाई 28 फीट हो चुकी थी. मृतक के दो पुत्र हैं. घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.