देवघर: सहारा इंडिया परिवार की ओर से सोमवार को आर मित्र प्लस टू स्कूल परिसर में राष्ट्र गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर देवघर शहर में संचालित होने वाले सहारा इंडिया परिवार के तीन अलग-अलग शाखाओं के लगभग 600 से अधिक कार्यकर्ता स्कूल परिसर में जुटे व लयबद्ध हो राष्ट्र गान किया.
इस अवसर पर सहारा इंडिया के रीजनल मैनेजर बीबी झा ने बताया कि, यह आयोजन अपने प्यारे देश के प्यारे लोगों में राष्ट्रीय भावना को जागृत करने का एक अनूठा प्रयास है. मौके पर देवघर के कई प्रशासनिक पदाधिकारी, नगर थाना प्रभारी केके साहु, सेक्टर मैनेजर जितेंद्र कुमार सिंह, एसएन सिंह, मिथिलेश सिंह, भगवती शर्मा, अजीत शर्मा, राजेश प्रसाद, आदित्य चौधरी आदि उपस्थित थे. वहीं शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम हुआ. इसमें संत माइकल एंग्लो स्कूल, रेड रोड स्कूल के अलावा शहर के कई शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रओं ने सहारा इंडिया की अपील पर कार्यक्रम में शामिल हुए.
मारवाड़ी महिलाओं ने भी गाया
भावनात्मक व राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करने के लिए मारवाड़ी महिला समिति ने राष्ट्र गान कार्यक्रम का आयोजन बाजला हाउस में किया. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू हुआ. इसमें समिति सदस्यों ने भारत सदभावना दिवस के अवसर पर राष्ट्र गान गाया. कार्यक्रम में प्रमिला बाजला, डॉ नीतू झुनझुनवाला, शारदा रुंगटा, उर्मिला बाजला, अर्पणा बाजला, चित्र जैन, ममता टमकोरिया, सरला अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, सरला झुनझुनवाला, अनीता छावछरिया, सुमित्र छावछरिया, उषा टिबडेवाल, संगीता सुल्तानियां, किरण छावछरिया, अंजु कोटरीवाल आदि उपस्थित थी.
जसीडीह त्न जसीडीह के चकाई मोड़ स्थित मैदान में सोमवार को भारत भावना दिवस के अवसर पर सहारा इंडिया परिवार जसीडीह की ओर से राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्र गान कार्यक्रम दिन के ठीक दस बजे आरंभ हुआ. जिसमें सहारा इंडिया परिसर के पदाधिकारियों सहित करीब दो सौ सदस्यों ने भाग लेकर एक साथ राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीयता का परिचय दिया. इस अवसर पर डॉ एनके द्विवेदी, सीएफएमआर प्रमोद कुमार साह, एफसी अभिभावक विकास कुमार साह,अनिल कुमार राम, मोहन कुमार, समशेर आलम, कादीर अंसारी, दिलीप कुमार रंजन,अरूण कुमार, मनोज रजक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.