घटनास्थल पर विलंब से पहुंचने के कारण पुलिस के खिलाफ भी ग्रामीणों ने आक्रोश जताया व नारेबाजी की. बताया जाता है कि जितेंद्र सिंह की दुकान व आसपास के जमीन को लेकर दो गुटो में पूर्व से विवाद चला आ रहा है. इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच न्यायालय में भी मामला चल रहा है. इसी दुकान को एक पक्ष के लोग खाली कराना चाह रहे थे. इसके बाद जितेंद्र सिंह, शिव पूजन सिंह व दूसरे पक्ष के राधे ठाकुर, उमेश ठाकुर आदि में विवाद बढ़ा व देखते ही देखते पुरा गांव रण क्षेत्र में तब्दील हो गया.
दोनों गुटो में डंडा, रड, भुजाली, बरछा आदि से मारपीट हुई. घटना में एक पक्ष से शिव पूजन सिंह, रविंद्र सिंह, रामदेव सिंह, देव पूजन सिंह, प्रदीप सिंह आदि घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष से राधे ठाकुर, उमेश ठाकु र, चंद्रिका देवी आदि घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ संतोष कुमार चौधरी सबसे पहले घटनास्थल पहुंचे. उनकी सूचना पर अगिAशामन वाहन गांव पहुंचा और आग पर काबू पाया गया.