दुमका: जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक श्यामल किशोर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई, जिसमें 19 मई को रांची के विधान सभा मैदान में आदिवासी रैली की सफलता एवं इस कार्यक्रम में राहुल गांधी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के आगमन को लेकर एक विशाल बैठक की गई.
श्री सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दुमका कार्यक्रम 19 मई के बदले अब 6 जून को होगा. 19 मई का कार्यक्रम दुमका में न होकर अब केवल रांची में होना है. उन्होंने रांची कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से जुट जाने की अपील की तथा पूरे संप से अधिकाधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की अपील की.
बैठक में हूल दिवस पर 30 जून की तैयारी पर भी चर्चा की गई. चुनावी दस्तक को भांपते हुए हर प्रखंड में चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक करने का भी निर्देश दिया गया. प्रखंडों में बैठक की तिथि निर्धारित की गई.इस कार्यक्रम के तहत 15 मई को गोपीकांदर, 17 मई को दुमका, 22 मई को काठीकुंड, 23 मई को जामा, 24 मई को रानीश्वर, 25 मई को मसलिया, 28 मई को शिकारीपाड़ा में होना निश्चित हुआ है. सरैयाहाट, जरमुंडी एवं रामगढ़ के बैठक के बावत तिथि बाद में तय किये जायेंगे.
बैठक में गोपीकांदर, जामा, रामगढ़, शिकारीपाड़ा मसलिया सहित सभी प्रखंडों में उत्पन्न पेयजल एवं बिजली की समस्या पर गंभीर चर्चा की गई. इन मुद्दों पर कांग्रेस 15 दिनों के अंदर जिला प्रशासन से इन समस्याओं से निदान की मांग की. समस्याओं को निदान नहीं होने पर आंदोलन करने का एलान किया जायेगा. बैठक को देवेंद्र, अमिता रक्षित, डॉ सुशील मरांडी, महेशराम चंद्रवंशी, बुधन मरांडी, प्रेम कुमार साह, भुवनेश्वर टुडू, अनामिका किस्कू , अनिता सोरेन, ममता साह, सागेन मुमरू, सुशील हेंब्रम, इमानुएल मुमरू, चंद्रशेखर यादव, जयप्रकाश शर्मा, होपना किस्कू, मानिक महतो, संजय सेवस्टीन हेंब्रम, हबील मुमरू, भूदेव मांझी, कलामुद्दीन अंसारी, रोमी इमाम, शहरोज शेख आदि ने संबोधित किया.