30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम क्षेत्र में कूड़ा-कचरा का अंबार, लोग परेशान

फोटो संख्या ——सुभाष की. कैप्सन : ———– गंदगी से निजात के प्रति सजग नहीं है देवघर नगर निगम के सीइओ- जनता की शिकायत पर विभाग नहीं दिखा रहा है तत्परता- दर्जनों गली-मुहल्लों में महीनों से नहीं हो रही है सफाईसंवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम क्षेत्र मेंं नियमित साफ-सफाई नहीं होती है. इस वजह से विभिन्न […]

फोटो संख्या ——सुभाष की. कैप्सन : ———– गंदगी से निजात के प्रति सजग नहीं है देवघर नगर निगम के सीइओ- जनता की शिकायत पर विभाग नहीं दिखा रहा है तत्परता- दर्जनों गली-मुहल्लों में महीनों से नहीं हो रही है सफाईसंवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम क्षेत्र मेंं नियमित साफ-सफाई नहीं होती है. इस वजह से विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में कूड़ा-कचरा फैला है. बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं के नियमित आवागमन की वजह से साफ-सफाई पर नगर निगम का विशेष फोकस रहता है, जबकि शेष वार्ड क्षेत्रों में नगर निगम का ध्यान नहीं है. सब्जी मंडी, अंड्डा पट्टी, वीआइपी चौक, बाजला चौक, लक्ष्मी बाजार के आसपास, धोबिया टोला, बंपास टाउन, बिजली ऑफिस के समीप कूड़ा-कचरा मुंह चिढ़ाती नजर आती है. इससे भी बुरा हाल विभिन्न वार्डों की गलियों का है. यहां भी महीनों तक सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं. पार्षदों से अनुनय विनय पर नगर निगम की नजरें इनायत होती है. देवघर नगर निगम को सभी प्रकार का टैक्स चुकता करने के बाद भी निगमवासियों को कूड़ा-कचरा से निजात नहीं मिलता है. नगर निगम के आंकड़ों पर गौर करंे तो वार्ड क्षेत्र से प्रतिदिन औसतन 60 से 65 ट्रक कूड़ा-कचरा निकलता है. कूड़ा-कचरा उठाव व साफ-सफाई के लिए नियमित सहित दैनिक मजदूर के रूप में करीब तीन सौ कर्मी कार्यरत हैं. नगर निगम के पास कूड़ा-कचरा उठाव के लिए करीब एक दर्जन ट्रैक्टर उपलब्ध है. बावजूद लोगों को गंदगी से निजात नहीं मिल रहा है. दूसरी ओर नगर निगम द्वारा स्थायी रूप से डंपिंग ग्राउंड का बंदोबस्त नहीं किया गया है. नतीजा आज भी सफाई कर्मी डर-डर कर इधर-उधर कचरा फेंकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें