28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परंपरागत तरीके से मारवाड़ी महिलाओं ने की गणगौर पूजा

– कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से 15 दिनों तक की गयी पूजा – सोमवार को शिवगंगा में किया गया प्रतिमा का विसर्जन – महिलाओं ने अबीर-गुलाल लगा किया खुशी का इजहार-महिलाओं ने सदा सुहागन रहे तथा कुंवारी लड़कियां ले मांगे अच्छे वरसंवाददाता, देवघरमारवाड़ी समाज की महिलाओं व युवतियों ने सोमवार को परंपरागत तरीके से गणगौर पूजा […]

– कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से 15 दिनों तक की गयी पूजा – सोमवार को शिवगंगा में किया गया प्रतिमा का विसर्जन – महिलाओं ने अबीर-गुलाल लगा किया खुशी का इजहार-महिलाओं ने सदा सुहागन रहे तथा कुंवारी लड़कियां ले मांगे अच्छे वरसंवाददाता, देवघरमारवाड़ी समाज की महिलाओं व युवतियों ने सोमवार को परंपरागत तरीके से गणगौर पूजा की. इसमें महिलाओं ने सदा सुहागन रहने तथा कुंवारी युवतियों ने पूजा-अर्चना कर अच्छे वर की कामना की. यह पूजा होली के दूसरे दिन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से 15 दिनों तक परंपरागत तरीके से की गयी तथा शुक्ल पक्ष तृतीया पर सोमवार को विधि-विधानपूर्वक शिवगंगा तट के पश्चिमी घाट में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शिवगंगा तट पर महिलाओं ने एक -दूसरे को रंग-अबीर लगा कर जश्न मनाया. इस संबंध में अनिता अग्रवाल ने बताया कि गणगौर की पूजा शिव-पार्वती की पूजा है. समाज की लड़कियां अच्छे वर व महिलाएं सदा सुहागन के लिए गणगौर पूजा करती हैं. इस दौरान होलिका दहन के राख व मिट्टी से कुल 16 पिंड बना कर पूजा की गयी. शीतला अष्टमी के दिन से बड़ी गणगौर यानि इसर, गौरा, कानी राम, सौंवा और मालन बना कर पूजा की गयी. संध्या को गणगौर को पानी पिलायी गयी तथा रात्रि में गौर-बिंदोरा निकाल कर पूजा-अर्चना व नाच-गान किया गया. अंतिम दिन समाज की महिलाएं अपने-अपने घरों में सोलह श्रृंगार कर अच्छे-अच्छे मिष्ठान बना कर भोग लगायी. शाम में पानी पिला कर अबीर-गुलाल खेल कर प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस अवसर पर शिवगंगा तट पर मारवाड़ी महिला समिति की अनीता अग्रवाल, सरला अग्रवाल, अनीता छावछरिया, उमा छावछरिया, सुमित्रा ड्रोलिया, सुनीता नेवर, अपर्णा बाजला, उर्मिला बाजला, शारदा रूंग्टा, मंजू अग्रवाल, मंजू मोदी आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें