बताया जाता है कि पुलिस जब काशीडीह मोड़ के समीप रात्रि गश्ती में थी तभी उक्त कोयला लोड ट्रक समेत एंबेसेडर कार को बुढ़ई-देवघर मुख्य मार्ग से कट कर तेज गति में चकाई जाने वाली सड़क में मुड़ते देखा. दोनों गाड़ियों को तेज गति में भागते देख पुलिस को शंका हुई. पीछा किया और कुछ ही दूरी में ट्रक सहित एंबेसेडर कार को पकड़ लिया.
वहीं एक डिस्कवर बाइक (बीआर 46 ए 7239) पर सवार एक आरोपित पुलिस गश्ती दल को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा. पूछताछ करने पर ट्रक चालक वीरेंद्र सिंह समेत खलासी कमलेश कुमार व कोयला मालिक देवानंद सिंह ने पुलिस को बताया कि वे लोग धनबाद के झरिया चांद कोलियरी से कोयला लेकर बिहार के मुंगेर जिले के संग्रामपुर जा रहे थे. रास्ते में गिरिडीह जिलांतर्गत बैंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुवाडीह के समीप ट्रक का एक चक्का पंचर हो गया था, जिसे वे लोग एक लाइन होटल के समीप बनवा रहे थे. वहीं से एंबेसेडर व बाइक सवार ने मिल कर उनलोगों को हथियार के बल कब्जे में ले लिया. इसके बाद कोयला लोड ट्रक को साथ लेकर चल दिये.
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि चालक को हटा कर अनिल सिंह ट्रक चला कर ले जा रहा था. वहीं मो शाहिद व राजन कुमार सिंह ट्रक के पीछे-पीछे एंबेसेडर से चल रहा था. पकड़े गये आरोपितों ने फरार होने वाले डिस्कवर सवार साथी का नाम सुजीत कुमार सिंह बताया है. प्रभारी थाना प्रभारी बंधना समेत थाने के अन्य पुलिसकर्मी पड़ताल में जुटे हैं. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय भी देर रात करीब 11:30 बजे देवीपुर थाना पहुंचे. पकड़े गये आरोपितों से वे पूछताछ करने में जुटे हैं. एसडीपीओ ने कहा कि अभी पूछताछ चल रही है. कुछ भी बताना जल्दबाजी होगा.