सारवां: थाना क्षेत्र के मंङिालाडीह, बस स्टैंड, तिनबाटांड़ आदि क्षेत्र में पिछले दो दिनों से पागल कुत्ते का आतंक मचा हुआ. इस कुत्ते ने देवनारायण ठाकुर, पप्पू राणा, सीताराम मंडल, भुजंगी मोदी, मोहन मांझी, पोटल मांझी, गुड़िया कुमारी, अनामिका सहित करीब 16 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. इस संबंध में स्थानीय अनिल राउत ने बताया कि यह कुत्ता अचानक गली से दौड़ता हुआ आता है और बाजार से गुजरने वाले लोगों पर हमला कर देता है. इससे लोगों में दहशत व्याप्त है. लोगों को इससे छुटकारा पाने का उपाय नहीं सूझ रहा है. स्थानीय लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. पागल कुत्ते का इतना खौफ है कि लोग लाठी-डंडे लेकर घर से बाहर निकलते हैं.
सीएचसी में नहीं है एंटी रैबिज वैक्सीन
कुत्ते के काटने के बाद लोग जब सीएचसी इलाज के लिए पहुंचते हैं, तो यहां भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सीएचसी में चिकित्सक द्वारा एंटी रैबिज वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहने की बात कहते हैं. इससे घायलों को प्राइवेट क्लिनिक में इलाज के लिए मजबूर होना पड़ता है.
वैक्सीन नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण : विधायक
मामला बहुत गंभीर है. सीएचसी में एंटी रैबिज वैक्सीन नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. सीएस से वार्ता कर 24 घंटे के अंदर वैक्सीन उपलब्ध करने को कहा गया है. वहीं वैक्सीन सप्लाई करने वाले विभोर सिंहानियां से बात हुई है. उन्होंने कहा कि सोमवार तक रांची में तथा मंगलवार को देवघर में वैक्सीन उपलब्ध होगा.