देवघर: व्यवहार न्यायालय देवघर स्थित फैमिली कोर्ट में प्रधान जज के पद पर घनश्याम कुमार मल्लिक ने योगदान दे दिया है. योगदान देने के बाद मामलों की सुनवाई भी किये.
पूर्व के प्रधान जज एके गुप्ता का स्थानांतरण हो जाने से यह पद खाली था. श्री मल्लिक के योगदान देने से मामलों की तेजी से सुनवाई होगी. कुटुंब न्यायालय में मेंटनेंस, मेट्रीमोनियल, गुजारा भत्ता, एक्सक्यूशन आदि मामलों की विशेष तौर पर सुनवाई की जाती है. इधर जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव के पद पर नये न्यायिक पदाधिकारी डीसी मिश्र ने योगदान देकर कार्यभार संभाल लिया है. पहले सचिव के पद पर सुनील कुमार सिंह कार्य कर रहे थे.