देवघर: मंगलवार को राधा ग्लास मजदूर यूनियन के बैनर तले मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल श्रम आयुक्त कार्यालय, देवघर पहुंचा था. मजदूरों द्वारा ला ओपाला फैक्टरी में कम मजदूरी देने की शिकायत व अन्य मांगों को लेकर आये थे.
यहां प्रबंधन व यूनियन के बीच वार्ता होने वाली थी. मगर ऐन वक्त पर श्रम आयुक्त के तबीयत खराब होने के कारण बैठक नहीं होने की बात बतायी गयी. इससे मजदूर आक्रोशित हो गये. मजदूरों ने विरोध प्रदर्शित करते हुए मौके पर धरना दे दिया. वे मजदूरों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे.
यूनियन के वरिष्ठ सलाहकार हफीजुल हसन ने मजदूर हितों की अनदेखी की बात कही. कहा कि देश ही नहीं विदेशों में पसंद किये जाने वाले ला ओपाला के उत्पाद को तैयार करने वाले मजदूरों को काफी कम मेहनताना दिया जाता है. मजदूरी में बढ़ोतरी के लिए कई बार आंदोलन किये गये मगर प्रशासन उदासीन बना रहा. समस्या के जल्द समाधान नहीं होने पर उन्होंने मजदूरों के साथ मधुपुर-गिरिडीह पथ जाम करने व आंदोलन करने की चेतावनी दी. मौके पर अध्यक्ष शिवा दास, सचिव शमीम अंसारी, कबीर, प्रमोद, रामादेव यादवव आदि उपस्थित थे.