फोटो सुभाष के फोल्डर में -23 वर्षों से जय मां काली पूजा समिति कर रही है मां की पूजा-दूर-दूर से पहुंच रहे हैं मां के भक्तसंवाददाता, देवघरशहर के जलसार रोड में चैती काली पूजा का आयोजन आपसी भाईचारे का प्रतीक बन गया है. यहां हिंदू-मुसलिम एक साथ पूजा के आयोजन में अपनी सहभागिता निभा कर अनोखी मिसाल पेश कर रहे हैं. जय मां काली पूजा समिति की ओर से जलसार रोड टीवी अस्पताल के निकट चैती काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. इस आयोजन में डबलू शेख, उमर अली, इंतियाक शेख आदि कई मुसलिम युवक भी महती भूमिका निभा रहे हैं. सभी अन्य भक्तों की तरह पूजा में शामिल हो रहे हैं. पूजा में आस्था व श्रद्धा के साथ पूरा समय व्यतीत कर रहे हैं. इस संबंध में डबलू शेख ने कहा कि इसलाम में शांति व सद्भाव का पैगाम दिया गया है. हम दूसरे को इज्जत देंगे, तभी दूसरे भी हमें इज्जत देंगे. उन्होंने कहा कि पूजा में शामिल होकर अच्छा लग रहा है. वह हर साल सब काम छोड़ कर मां रक्षा काली की पूजा में तीन दिनों तक रहते हैं. यहां पिछले 23 वर्षों से लगातार मां रक्षा काली की पूजा धूमधाम से की जा रही है. शनिवार को पूजारी गोपाल महाराज व आचार्य चंद्रशेखर ठाकुर ने तांत्रिक विधि से पूजा-अर्चना की. इसे सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष संतोष मिश्रा, महामंत्री पिंटू घोष, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, संगठन मंत्री सुधाकर झा, उपाध्यक्ष प्रकाश घोष, सचिव मनोज केसरी, उपमंत्री बबलू वर्णवाल आदि जुटे हुए हैं.
BREAKING NEWS
मां रक्षा काली की पूजा में मुसलिम भी निभा रहे सहभागिता
फोटो सुभाष के फोल्डर में -23 वर्षों से जय मां काली पूजा समिति कर रही है मां की पूजा-दूर-दूर से पहुंच रहे हैं मां के भक्तसंवाददाता, देवघरशहर के जलसार रोड में चैती काली पूजा का आयोजन आपसी भाईचारे का प्रतीक बन गया है. यहां हिंदू-मुसलिम एक साथ पूजा के आयोजन में अपनी सहभागिता निभा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement