– संदर्भ : रिटायर्ड नेवी मैन दिवाकर झा की हत्या काविधि संवाददाता, देवघरएसडीजेएम देवघर की अदालत में जसीडीह थाना कांड संख्या 177/14 के तीन आरोपितों राजू रमानी, मनोज रमानी व प्रमोद रमानी ने बढ़ते पुलिस दबिश के चलते सरेंडर किया, जिसे अदालत ने जेल भेज दिया. तीनों आरोपित जसीडीह थाना के शंकरी गांव के रहने वाले हैं और घटना के बाद से पुलिस पकड़ में नहीं आ रहे थे. पुलिस ने कोर्ट से इश्तेहार लिया तो तीनों आरोपितों ने सरेंडर किया. दर्ज आरोपितों के विरुद्ध हत्या का आरोप है. यह मुकदमा बंपास टाउन के रहने वाले सुनील कुमार यादव के बयान पर जसीडीह थाना में दर्ज हुआ है.क्या है घटनाजसीडीह थाना क्षेत्र के शंकरी गांव में 25 जुलाई 2014 को जमीन की घेराबंदी को लेकर विवाद हुआ था जिसमें रिटायर्ड नेवी मैन दिवाकर झा को लाठी व रड से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. साथ ही उनके वाहन को जला दिया गया था. इसी घटना को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमें करीब डेढ़ दर्जन लोगों को आरोपित बनाया गया है. इस मामले में पूर्व में शंकरी पंचायत के मुखिया लक्ष्मी नारायण दास ने 26 फरवरी 2015 को सरेंडर किया था जिसकी जमानत आवेदन दूसरे दिन खारिज कर दी गयी थी. जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें उग्र भीड़ ने हमला बोला था और घटना को अंजाम दिया था.——————–
BREAKING NEWS
तीन हत्यारोपितों ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजा गया जेल
– संदर्भ : रिटायर्ड नेवी मैन दिवाकर झा की हत्या काविधि संवाददाता, देवघरएसडीजेएम देवघर की अदालत में जसीडीह थाना कांड संख्या 177/14 के तीन आरोपितों राजू रमानी, मनोज रमानी व प्रमोद रमानी ने बढ़ते पुलिस दबिश के चलते सरेंडर किया, जिसे अदालत ने जेल भेज दिया. तीनों आरोपित जसीडीह थाना के शंकरी गांव के रहने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement