शिष्य-गुरु का रिश्ता एक बार फिर हुई कलंकित- मामला साहिबगंज के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का – शिकायत के बावजूद प्राचार्य ने नहीं की कार्रवाई- परिजनों ने की डीसी से शिकायत, शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की – डीसी ने दिये एसडीओ को जांच के आदेश प्रतिनिधि, साहिबगंजशिष्य-गुरु की पवित्र रिश्ता एक बार फिर से कलंकित हुई है. संत जेवियर्स स्कूल, बरहरवा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर शहर के चौक बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल की अष्टम कक्षा की एक छात्रा को एक शिक्षक ने उसके घर के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज कर हंगामा खड़ा कर दिया है. परिजनों ने इसकी शिकायत शुक्रवार को डीसी उमेश कुमार सिंह से मुलाकात कर शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस पर डीसी ने एसडीओ जीतेंद्र देव को इस मामले की जांच कर तुरंत रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया है. कई दिनों से कर रहा था एसएमएस छात्रा की मां ने बताया कि उनके घर के मोबाइल पर पिछले कई दिनों से उनके बेटी के नाम पर अश्लील एसएमएम आ रहा था. पता लगाये जाने पर बेटी ने बताया कि यह नंबर उनके शिक्षक का है. इसपर छात्रा की मां ने इसकी शिकायत सर्वप्रथम स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह से की, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने लीपा पोती करने का प्रयास किया. छात्रा व उसके छोटे भाई को मारपीट करने धमकी दी जाने लगी. उनसे कहा गया कि इस बात को कहीं भी नहीं कहा जाये, अन्यथा परिणाम खराब होगा. परिजनों की शिकायत के बाद भी शिक्षक नहीं चेते और दोबारा मैसेज भेजना शुरू किया. ” छात्रा व उसके अभिभावकों का आरोप बेबुनियाद और निराधार है. – मनोज कुमार सिंह, विद्यालय के प्राचार्य ” इस बात की सूचना मिली है. निश्चित रूप से इस प्रकरण पर जांच की जायेगी. – जीतेंद्र कुमार देव, एसडीओ, साहिबगंज
शिक्षक ने आठवीं की छात्रा को भेजा अश्लील एसएमएस
शिष्य-गुरु का रिश्ता एक बार फिर हुई कलंकित- मामला साहिबगंज के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का – शिकायत के बावजूद प्राचार्य ने नहीं की कार्रवाई- परिजनों ने की डीसी से शिकायत, शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की – डीसी ने दिये एसडीओ को जांच के आदेश प्रतिनिधि, साहिबगंजशिष्य-गुरु की पवित्र रिश्ता एक बार फिर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement