30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुदा से डरोगे तो बुराई दूर होगी : मौलाना

सरकार-ए-मदीना कॉन्फ्रेंस जलसा का आयोजन सोनारायठाढ़ी. प्रखंड के बरमोतरा गांव में सरकार-ए-मदीना कॉन्फ्रेंस जलसा का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड सहित अन्य राज्यों से आये मौलवी ने जलसे में तकरीर की. इसमें कहा गया कि इनसान को खुदा से डरना होगा, तभी आप कुरीति व बुराई से दूर रह पायेंगे. जलसे में हिंदुस्तान के लोगों […]

सरकार-ए-मदीना कॉन्फ्रेंस जलसा का आयोजन सोनारायठाढ़ी. प्रखंड के बरमोतरा गांव में सरकार-ए-मदीना कॉन्फ्रेंस जलसा का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड सहित अन्य राज्यों से आये मौलवी ने जलसे में तकरीर की. इसमें कहा गया कि इनसान को खुदा से डरना होगा, तभी आप कुरीति व बुराई से दूर रह पायेंगे. जलसे में हिंदुस्तान के लोगों की सलामती के लिए दुआ मांगी गयी. साथ ही शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज मुसलिम समान शिक्षा के मामले में काफी पिछड़े हैं. खासकर बच्चियों की शिक्षा पर अधिक जोर दिया गया. एक बच्ची पढ़ जाती है तो पहले वह अपने घर, फिर गांव तथा समाज को भी शिक्षित करेगी. बेटियों की शिक्षा बहुत जरूरी है. साथ ही मौलाना इखलातुन कादरी चर्तुवेदी ने समाज में भाईचारा के साथ एक-दूसरे को मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है. मंच का संचालन मो मजहर हुसैन निजामी ने किया. मौके पर मौलाना जिक्रउल्लाह, बहारुद्दीन, अबदर रहमान फैजी, कारी सहादत, मौलाना शकिल आस्मी, मौलाना अतहर बोकारवी, मौलाना शिवजेन रजा, मौलाना जावेद अख्तर, मौलाना मुफ्ती सफीउल्लाह आदि ने जलसा में तकरीर की. जलसा संचालन कमेटी के साजिद अंसारी, एनुल हक, हमीद अंसारी, रहमान अंसारी, निजाम अंसारी, एजाजुल अंसारी, रियाज अंसारी, मोबीन अंसारी, रहीम अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, कांग्रेस पार्टी के सोनारायठाढी प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सदीक अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें