– न्याय के लिए आया कोर्ट, किया मुकदमा- पप्पू पत्रलेख को बनाया गया है आरोपितविधि संवाददाता, देवघरदुमका जिले के तालझारी गांव के रहने वाले वीरेंद्र महतो ने पीसीआर संख्या 252/15 सीजेएम की अदालत में दर्ज कराया है. इसमें जरमुंडी निवासी पप्पू पत्रलेख उर्फ संतोष कुमार पत्रलेख को आरोपित किया है. कहा है कि आरोपित ने परिवादी से संपर्क किया और अपने को बीएसएनएल कंपनी के डीलर होने की बात कह कर विश्वास में लिया. परिवादी ने अपनी जमीन पर टावर लगाने की सहमति दे दी. इस कार्य के लिए आरोपित ने 80 हजार रुपये लिया और कुछ माह के बाद टावर लगाने, एक व्यक्ति को रोजगार देने व किराया प्रतिमाह देने का अश्वासन दिया. घटना 2009 की लेटवावरण थाना मोहनपुर क्षेत्र की होने का खुलासा किया है. साथ ही आरोपित ने रामफल सिंह समेत अन्य 23 लोगों से भी इस प्रकार का करार किया जो इस केस में गवाह के तौर पर अपना नाम दिया है. कुल 22.3 लाख रुपयों की ठगी का आरोप है. पैसे लेने के बाद आरोपित ने न तो टावर लगाया और न पैसे ही लौटाया. विवश होकर परिवादी ने कोर्ट की शरण ली है और न्याय की याचना की है.————-चोरी के आरोपित को झटकादेवघर :सीजेएम की अदालत द्वारा नगर थाना कांड संख्या 49/15 के काराधीन आरोपित सुरेंद्र दास को जमानत नहीं दी गयी. इस आरोपित की ओर से दाखिल जमानत आवेदन पर सुनवाई के बाद खारिज कर दी गयी. दुकान का शटर काट कर चोरी करने का आरोप है. यह एफआइआर रंजीत कुमार सिंह ने थाना में दर्ज कराया है.
BREAKING NEWS
बीएसएनएल टावर लगाने के नाम पर 23 लोगों से ठगी
– न्याय के लिए आया कोर्ट, किया मुकदमा- पप्पू पत्रलेख को बनाया गया है आरोपितविधि संवाददाता, देवघरदुमका जिले के तालझारी गांव के रहने वाले वीरेंद्र महतो ने पीसीआर संख्या 252/15 सीजेएम की अदालत में दर्ज कराया है. इसमें जरमुंडी निवासी पप्पू पत्रलेख उर्फ संतोष कुमार पत्रलेख को आरोपित किया है. कहा है कि आरोपित ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement