Advertisement
जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि
देवघर. स्वाइन फ्लू (एचवन-एनवन) के संदिग्ध मरीज के स्वैब की जांच रिपोर्ट कोलकाता नेशनल लेबोरेट्री से आ गयी है. जांच रिपोर्ट पॉजिटीव आयी है यानी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो गयी है. इस रिपोर्ट के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. विभाग महामारी से निबटने को लेकर तैयार है. फिलहाल उक्त मरीज […]
देवघर. स्वाइन फ्लू (एचवन-एनवन) के संदिग्ध मरीज के स्वैब की जांच रिपोर्ट कोलकाता नेशनल लेबोरेट्री से आ गयी है. जांच रिपोर्ट पॉजिटीव आयी है यानी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो गयी है. इस रिपोर्ट के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. विभाग महामारी से निबटने को लेकर तैयार है. फिलहाल उक्त मरीज के साथ-साथ उसके पूरे परिवार को इलाज के रूप में आवश्यक दवाइयां (आसेल्टामिविर 30 एमजी व ओसेल्टामिविर सिरप-75एम व पी 250) दी गयी है.
उसका इलाज जिला सर्विलांस ऑफिसर व आइएसडीपी के नोडल पदाधिकारी की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रहा है. इस संबंध में सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत ने बताया कि संदिग्ध होने के बाद से स्वैब लिये जाने के बाद से घर पर मरीज का इलाज शुरू कर दिया गया था. दवा के कारण प्राइमरी इंफेक्शन कंट्रोल हो गया है. ज्ञात हो बीते रविवार को स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज को इलाज के लिए लाया गया था जिसका स्वैब जांच के लिए कोलकाता भेजा गया था.
बाक्स..
फ्लू का टीका है उपलब्ध
स्वास्थ्य विभाग की सूत्रों की मानें तो, देवघर के कई चिकित्सकों के यहां स्वाइन फ्लू का टीका उपलब्ध है. टीके की कीमत 750 रुपये है, जो फ्लू एवं स्वाइन फ्लू से 80 प्रतिशत बचाव करता है. टीका लेने के बाद व्यक्ति एक साल तक सुरक्षित रह सकता है.
स्वाइन फ्लू के लक्षण:
– मरीज को 100 के ऊपर बुखार रहता है
– नाक बहने लगती है
– गले में खरास रहता है
– शरीर में तेज दर्द
– कभी-कभी जी मिचलाना एवं उलटी
– थकावट महसूस होती है
– सिर में दर्द की शिकायत
– डायरिया की शिकायत होना
कैसे करें बचाव:
फ्लू का टीका लगवाएं
समय पर फ्लू का इलाज शुरू करायें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement