सभा की ओर से चंदा दाता सभी भक्तों के लिए सिंदूर प्रसाद देने की घोषणा की गयी. यह धर्मरक्षिणी कार्यालय के सामने स्थित मंदिर सिंह दरबाजा में बंटेगा. इस संबंध में सभा के महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने कहा कि गुरुवार दोपहर बाद धर्मरक्षिणी के कर्मचारियों द्वारा प्रसाद सह सिंदूर दिया जायेगा.
श्री ठाकुर ने कहा कि भक्त अपने साथ रसीद अवश्य लावें. रसीद दिखाने के बाद ही प्रसाद व सिंदूर दिया जायेगा. यह शाम आठ बजे तक दिया जायेगा. उन्होंने भक्तों से मां का प्रसाद अवश्य लेने की अपील की.