हिरासत के बाद पीआर बांड पर छोड़ा हिरासत में लिया गया शख्स एक किसानउनके नाम से जारी सिम से हुआ था साइबर अपराध थाना में उक्त नंबर पर कॉल करने पर कहीं और हुआ रिंगग्रामीणों की अपील पर किसान को छोड़ा प्रतिनिधि, सारवांबुधवार को बिहार के चकाई थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में जगुवार के जवान साइबर अपराध के सिलसिले में छापेमारी करने सारवां पहुंचे. सारवां थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी के सहयोग से लोहारडीह में छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. थाना में ही उस नंबर पर कॉल करने पर रिंग तो हुआ लेकिन वह नंबर कहीं और का बता रहा था. चकाई पुलिस के अनुसार हिरासत में लिये गये शख्स के नाम से जारी सिम द्वारा साइबर अपराध के तहत एटीएम से पैसे की निकासी कर ली गयी थी. इसी मामले की जांच में पुलिस ने छापेमारी की. आधार कार्ड व वोटर आइ कार्ड का जेरॉक्स रखा थाहिरासत में लिये गये व्यक्ति से जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह साधारण किसान मिला. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि वह ठीक से मोबाइल भी चला नहीं पा रहा था. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के कहने पर उक्त व्यक्ति को पीआर बांड पर छोड़ा. पुलिस के अनुसार, जेरॉक्स कराने के दौरान संभवत: किसी दुकानदार ने उसका आधार कार्ड व वोटर आइकार्ड का फोटो रख लिया होगा व उसका दुरुपयोग किया होगा. पुलिस सिम के लोकेशन व सीडीआर निकाल कर कार्रवाई करेगी.
BREAKING NEWS
साइबर क्राइम मामले में चकाई पुलिस की छापेमारी
हिरासत के बाद पीआर बांड पर छोड़ा हिरासत में लिया गया शख्स एक किसानउनके नाम से जारी सिम से हुआ था साइबर अपराध थाना में उक्त नंबर पर कॉल करने पर कहीं और हुआ रिंगग्रामीणों की अपील पर किसान को छोड़ा प्रतिनिधि, सारवांबुधवार को बिहार के चकाई थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में जगुवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement