उन्होंने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले झारखंड और बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रोग्राम ऑफिसरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. डॉ अहसन ने एनएसएस की महत्ता पर विस्तार से चर्चा कर कई उपयोगी जानकारी दी. साथ ही कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को महाविद्यालयों में क्रियान्वयन कर अच्छा काम करें.
उन्होंने कहा कि काम करने वाले को सम्मान अवश्य मिलता है. इस अवसर पर अशोक सिंह (प्रोग्राम कोर्डिनेट,एनएसएस) बीआइटी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. साथ ही प्रशिक्षण को सफल बनाने में बीआइटी के निदेशक डॉ जे प्रसाद, टीओआरसी,नरेंद्रपुर के प्रो टीके पांडा, प्रो अमिताभ खंडेत, दीपक कुमार, विनय कुमार, डॉ ए लतीफ, डॉ पीके सिन्हा सहित प्रोग्राम ऑफिसरों आदि के प्रति आभार व्यक्त किया.