मधुपुर: करौं थाना अंतगर्त भलगढ़ा में पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर विवाहिता सीमा झा को ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर तहर-तरह की यातनाएं देने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि पैसे के लिए सीमा को दो दिनों तक कमरे बंद कर भूखे प्यासे रखा गया. सीमा के मायके वालों ने बैंक ड्राफ्ट से एक बार ढाई लाख रुपये व दूसरी बार खाता से 1.80 लाख रुपये हस्तांतरित किया.
इसके बाद भी पांच लाख रुपये की मांग को लेकर सीमा को प्रताड़ित किया गया. बताया जाता है कि सारठ निवासी रूप कुमार झा ने अपने पुत्री सीमा की शादी दो मई 2008 में करौं के भलगढ़ा निवासी दिलीप कुमार झा के साथ संपन्न कराया. कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. उसके बाद नगदी व जेवर को मांग को लेकर ससुराल वाले सीमा को प्रताड़ित करने लगे. कई बार पैसा देने के बाद भी मांग बढ़ती गयी. मामले को लेकर 11 अगस्त को पंचायती भी हुई.
लेकिन मामला नहीं सुलझा. इस संबंध में पीड़िता के बयान पर दहेज प्रताड़ना का एक मामला दर्ज किया गया है. जिसमें पति दिलीप झा, सास स्नेहलता देवी, देवर सुबोध झा व अजय झा समेत ननद मुन्नी देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.