देवघर: शिवगंगा तालाब की सफाई व प्रदूषण मुक्त का काम करने के लिए गठित प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन (पीइसी) की बैठक समाहरणालय में डीसी अमीत कुमार ने की. बैठक में नगर निगम के सीइओ अलोइस लकड़ा व मेसर्स ओजोन रिसर्च एंड अप्लीकेशन कंपनी के विशेषज्ञ शामिल थे.
बैठक में डीसी ने कहा कि शिवगंगा सफाई व प्रदूषण मुक्त कार्य के डिजाइन का एप्रुवल एक सप्ताह के अंदर संबंधित एजेंसी उपलब्ध करायें ताकि कार्यो में तेजी लाया जा सके. उन्होंने कहा कि शिवगंगा में बाहर से आने वाली गंदगी को रोकने के लिए शिवगंगा के आसपास ही एक स्पेशल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाया जायेगा. इसमें शिवगंगा के आसपास कूड़ा-कचरा का प्रबंधन होगा.
इस मैनेजमेंट को मॉनिटरिंग के लिए एक कमेटी बनेगी. इस कमेटी में निगम के सीइओ, अभियंता, एनइपी निदेशक, डीपीआरओ, मंदिर प्रबंधक व पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सदस्य रहेंगे. इस कमेटी की देखरेख में शिवगंगा में कपड़ा धोने से फैलने वाली गंदगी को रोका जायेगा. इसके लिए जागरुकता अभियान चलाया जायेगा व होर्डिग लगाये जायेंगे. शिवगंगा के आसपास कूड़ादान लगाया जायेगा ताकि लोग नियमित रूप से कूड़ेदान में ही कचरा डालें. शिवगंगा के किनारे नियमिति साफ-सफाई की जाये. डीसी ने निर्देश दिया कि जल्द ही कमेटी की एक बैठक कर पहले कार्यशाला आयोजित करें.