फोटो सुभाष के फोल्डर मेंआक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे सीओ व नगर थाना प्रभारीदो दिनों का समय लिया गया, सीएस आयेंगे तब होगा निर्णयतब तक पोस्टमार्टम हाउस का कार्य रोके रखने पर बनी सहमतिवार्ड-32 की पार्षद वीणा पांडेय ने डीसी के नाम आवेदन देकर घनी आबादी से हटा कर निर्माण कराने की मांग की संवाददाता, देवघरसिविल सर्जन ऑफिस कुष्ठाश्रम परिसर में पोस्टमार्टम हाउस निर्माण पर फिर शनिवार को भी विरोध-प्रदर्शन हुआ. पहले तो कैंपस के बाहर निर्माण कराये जाने पर विरोध हुआ था. इसके बाद अगर अंदर कैंपस में बनाने का प्रयास किया गया तो वार्ड नंबर-32 की पार्षद वीणा पांडेय ने सुंदरबांध मुहल्ले के लोगों के साथ पहुंच कर विरोध जताया. लोगों द्वारा विरोध किये जाने की सूचना पाकर सीओ शैलेश कुमार, नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता व सीओ ऋषिराज सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया. वहीं घनी आबादी से हट कर पोस्टमार्टम बनाने के लिये डीसी के नाम एक आवेदन भी दिया. इस दौरान सीओ ने कहा कि दो दिनों का समय लिया गया है. सीएस आयेंगे तभी इस पर निर्णय लिया जायेगा. हाइकोर्ट में रिट, घनी आबादी से हटेअभय द्वारा हाइकोर्ट में जनहित याचिका दी गयी है कि पोस्टमार्टम हाउस घनी आबादी से हटायी जाय. इस पर हाइकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश भी दिया है. विरोध जता रही वार्ड पार्षद वीणा पांडेय का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग घनी आबादी से हटा कर फिर घनी आबादी में ही पोस्टमार्टम हाउस निर्माण कराना चाह रही है, जो अनुचित है.
BREAKING NEWS
सीएस ऑफिस में फिर पोस्टमार्टम हाउस बनने का हुआ विरोध
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंआक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे सीओ व नगर थाना प्रभारीदो दिनों का समय लिया गया, सीएस आयेंगे तब होगा निर्णयतब तक पोस्टमार्टम हाउस का कार्य रोके रखने पर बनी सहमतिवार्ड-32 की पार्षद वीणा पांडेय ने डीसी के नाम आवेदन देकर घनी आबादी से हटा कर निर्माण कराने की मांग की संवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement