जीआरपी ने बताया ने मृत युवक के पॉकेट से वोटर आई कार्ड मिला है जिसमें युवक का नाम मंगल सेन, पिता का नाम राम किशोर है. जो 20 बड़पुरासीकर तहसील सदर, जिला रामपुर (यूपी) लिखा है. युवक आसमानी रंग का शर्ट एवं मटमैला रंग का फुलपेंट पहना हुआ है.
उसका रंग गोरा है. जीआपी ने आगे बताया कि उसके पास से एक पर्ची मिला है जिसमें कई टेलीफोन नंबर लिखा था. एक नंबर पर संपर्क कर परिजनों को सूचना दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि मंगल का ससुराल जसीडीह क्षेत्र में है और उसकी बहन भी वहीं रहती है. घटना के घंटों बाद भी एक भी व्यक्ति युवक के बारे में जानकारी लेने नहीं पहुंचे थे. पुलिस ने जीआरपी जसीडीह थाने में यूडी कांड-4/15 दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया.