28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन के नीचे आकर यूपी के युवक ने दी जान

तसवीर है राजीव के फांेल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह यूपी के एक युवक (32) ने गुरुवार को जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी. सूचना पाकर जीआरपी घटनास्थल पहुंच छानबीन कर लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. जीआरपी ने बताया ने मृत युवक के पॉकेट से वोटर आई […]

तसवीर है राजीव के फांेल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह यूपी के एक युवक (32) ने गुरुवार को जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी. सूचना पाकर जीआरपी घटनास्थल पहुंच छानबीन कर लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. जीआरपी ने बताया ने मृत युवक के पॉकेट से वोटर आई कार्ड मिला है जिसमें युवक का नाम मंगल सेन, पिता का नाम राम किशोर है. जो 20 बड़पुरासीकर तहसील सदर, जिला रामपुर (यूपी) लिखा है. युवक आसमानी रंग का शर्ट एवं मटमैला रंग का फुलपेंट पहना हुआ है. उसका रंग गोरा है. जीआपी ने आगे बताया कि उसके पास से एक पर्ची मिला है जिसमें कई टेलीफोन नंबर लिखा था. एक नंबर पर संपर्क कर परिजनों को सूचना दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि मंगल का ससुराल जसीडीह क्षेत्र में है और उसकी बहन भी वहीं रहती है. घटना के घंटों बाद भी एक भी व्यक्ति युवक के बारे में जानकारी लेने नहीं पहुंचे थे. पुलिस ने जीआरपी जसीडीह थाने में यूडी कांड-4/15 दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें