मधुपुर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मधुपुर-गिरिडीह रेल खंड पर फुलजोरी हॉल्ट व रेलवे ट्रैक उड़ाने की खुफिया सूचना मिलते ही रेल व जिला पुलिस बल की नींद उड़ गयी. तीन जिले के पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया. बताया जाता है कि राज्य के खुफिया विभाग ने पुलिस मुख्यालय समेत रेलवे प्रशासन को सूचना दिया था कि स्वतंत्रता दिवस के दिन या इसके पूर्व संध्या पर नक्सली संगठन अपने काले दिवस को सफल बनाने के लिए फुलजोरी हॉल्ट और रेलवे ट्रैक को उडा सकते है.
इसके अलावे जामताड़ा जिले के नरायणपुर व कुंडहित के दो अलग-अलग सरकारी विद्यालयों में काला झंडा फहरा सकते हैं. इसकी सूचना मिलते ही रेल प्रशासन के अलावे जामताड़ा, गिरिडीह व देवघर जिले की पुलिस सतर्क हो गयी.
फुलजोरी हॉल्ट पर गांडेय, बेंगावाद, गिरिडीह थाना के अलावे सीआरपीएफ के 50 हथियारबंद दस्ता को 14 अगस्त की रात से तैनात कर दिया गया. पुलिस टीम और रेल पुरी तरह मुस्तैद थी. स्वतंत्रता दिवस संपन्न होने के बाद 16 अगस्त की सुबह फुलजोरी हॉल्ट से पुलिस बल को हटाया गया. इस दौरान 14 व 15 अगस्त की रात को मधुपुर व गिरिडीह के बीच चलने वाली ट्रेनों में स्कॉट बढ़ा दिया गया था. स्वतंत्रता दिवस समाप्त होने के बाद स्थानीय प्रशासन व रेल पुलिस ने राहत की सांस ली है.