देवघर/दुमका: संताल के विभिन्न जिलों में वाहन चोरी करने वाले ‘बंटी-बबली’ व उनके दो सहयोगियों को पुलिस ने धर दबोचा है. ये लोग दुमका, देवघर व जामताड़ा जिले में सड़क के किनारे खड़ी लक्जरी गाड़ियों को अपना टारगेट बनाता था और उसे बिहार के बेतिया में चोरी के वाहनों के एक बड़े कारोबारी को बेच देता था.
बंटी-बबली..
मिली जानकारी के मुताबिक इस गिरोह ने 11 वाहनों की चोरी का खुलासा किया है. इनमें से चार गाड़ियां देवघर से, पांच दुमका से तथा दो जामताड़ा जिले से चोरी हुए थे. गिरफ्तार किये गये इस गिरोह के चार सदस्यों में महर्षि पांडेय व मोहन बैठा बिहार के गोपालगंज के जिले के भोरे थाना क्षेत्र के टड़वा गांव का रहने वाला है, जबकि रामाशंकर साह बक्सर जिले के डुमराव थाना क्षेत्र के नया भोजपुर का तथा प्रिया मिश्र रामकृष्ण नगर पटना की रहने वाली है.
नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने दो वाहन भी जब्त किया है. इसमें एक सफेद रंग की इंडिगो कार है, जिसका इस्तेमाल यह गिरोह वाहन चोरी करने के लिए करता था, जबकि दूसरी सूमो गाड़ी पालोजोरी की है, जिसे चुराकर यह गिरोह भाग रहा था. डीसी चौक के पास रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने बैरियर में इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन रोकने का इशारा देख वे गाड़ी और तेज चलाते हुए भाग निकले. पीछा करने पर दासोरायडीह के पास गाड़ी छोड़ वे जंगल की ओर भाग गये. सुबह ग्रामीणों के सहयोग से सभी को पकड़ लिया गया.