देवघर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर स्टेडियम में सूबे के पर्यटन सह आवास मंत्री सुरेश पासवान ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर स्टेडियम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, राज्य की प्रमुख पार्टियों ने मिलकर सरकार का गठन किया है. नयी सरकार को कार्य करने के लिए 15 महीने का समय शेष है. इस दौरान देवघर समेत झारखंड समेत झारखंड का सर्वागीण विकास करना है.
इसके लिए कड़ी मेहनत व सभी का सहयोग अपेक्षित है. इस वर्ष बाबा मंदिर में अरघा सिस्टम द्वारा जलार्पण किया जा रहा है. इससे पूर्व लगातार बढ़ रहे भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को एक दिन में दर्शन व जलार्पण के लिए आपसी विचार-विमर्श हो ताकि लोगों को राहत मिल सके. भगवान की भक्ति में विवाद का कोई स्थान नहीं है. आने वाले दिनों में जिले के 10 प्रखंडों में मॉडल विद्यालय खुलेगा. इसके अलावा पूरे राज्य भर में स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पड़े पदों पर जल्द बहाली की जायेगी. शहरी क्षेत्र पेयजल समस्या को दूर करने के लिए जोन टू को एक-दो माह में चालू करने का निर्देश दिया गया है. किसानों की सिंचाई व जल समस्या को दूर करने के लिए पुनाशी जलाश्य योजना का युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. साथ ही 30 अन्य योजनाओं का भी जल्द क्रियान्वयन होगा.
ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति
पर्यटन मंत्री ने कहा कि, रिंग रोड का डीपीआर तैयार कर लिया गया है. इसके निर्माण होने से शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी व सुगम तरीके से वाहनों का परिचालन हो सकेगा.
मनरेगा में 53 करोड़ हो चुका है खर्च
जिले में मनरेगा के तहत 8500 नये कुपों का निर्माण हो चुका है. वर्ष 2013-14 में अंतर्गत अब तक 53 करोड़ रूपये खर्च हो चुके हैं. आने वाले दिनों में इससे लोगों को फायदे मिल सकेंगे.
सूबे के पर्यटन क्षेत्रों का होगा विकास
सूबे में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं.जल्द ही देवघर के पर्यटन स्थलों के अलावा अन्य स्थलों व पथ, सामुदायिक भवन, शौचालय, सोलर लाइट व पेयजल आदि का विकास होगा.
झंडोतोलन कर सलामी दी
पर्यटन मंत्री ने पहली बार नगर स्टेडियम में राष्ट्रध्वज फहराया व तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, डिप्टी मेयर संजयानंद झा, डीसी राहुल पुरवार, एसपी प्रभात कुमार, डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह,एसडीओ जेजे सामंता, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, रैफ के कमांडेंट, सार्जेट मेजर एसके सिंह, जिप सदस्य भूतनाथ यादव, सुनीता सिंह, चंद्रशेखर यादव, श्यामाकांत झा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. मौके पर कई स्वतंत्रता सेनानी भी उपस्थित थे.