वर्ष 2015 में माध्यमिक अथवा 10वीं अथवा समकक्ष परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि साक्षात्कार के वक्त अभ्यर्थियों को उत्तीर्णता प्राप्त करना अनिवार्य होगा. मार्गदर्शिका सह आवेदन पत्र झारखंड के विभिन्न डाकघर से प्राप्त किया जा सकता है.
Advertisement
पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए 30 मार्च तक आवेदन
देवघर: झारखंड के सरकारी व गैर सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 15-16 (प्रथम सत्र) के अंतर्गत अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अहर्ताधारी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदक भारत का नागरिक होने के साथ-साथ झारखंड के स्थानीय निवासी की श्रेणी में आते हों. वर्ष 2015 में माध्यमिक अथवा 10वीं अथवा समकक्ष परीक्षा […]
देवघर: झारखंड के सरकारी व गैर सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 15-16 (प्रथम सत्र) के अंतर्गत अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अहर्ताधारी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदक भारत का नागरिक होने के साथ-साथ झारखंड के स्थानीय निवासी की श्रेणी में आते हों.
28 मार्च तक मिलेगा फॉर्म
पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मार्गदर्शिका सह आवेदन पत्र की बिक्री 12 से 28 मार्च तक होगी. पर्षद कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च तक निर्धारित है. 10 अप्रैल तक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा. ऑन लाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 15 अप्रैल एवं परीक्षा की तिथि 19 अप्रैल निर्धारित है.
परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे
पॉलिटेक्निक प्रतियोगिता परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंगरेजी भाषा में उपलब्ध रहेगा. आरक्षण का लाभ राज्य सरकार द्वारा जारी अद्यतन आरक्षण नियम के तहत होगा. विकलांगों के लिए आरक्षण संबंधित विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये सीटों के अनुरूप होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement