सारठ: किसान भवन में मंगलवार को आयोजित समीक्षात्मक बैठक में बीपीआरओ श्रीराम तिवारी ने 14 मार्च को प्रखंड परिसर में होने वाले विकास मेला सह ऋण शिविर सफल बनाने पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि स्वीकृत ऋण की पंचायतवार सूची तैयार कर लें. बीएओ अशोक कुमार सिंह को काउंटर बनाकर प्रदर्शनी की सफलता पर जोर दिया.
पंचायत सेवको को निर्देश दिया गया कि पंचायत क्षेत्र के जितने भी इंदिरा आवास, पेंशनधारी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभुक हैं सभी को मेला में लाना अनिवार्य होगा. जो रैयत जमीन का खजाना रशीद कटवाना चाहते हैं वह मेला में कटवा सकते हैं. यहां आधार कार्ड बनाने का काउंटर भी रहेगा. बीपीओ सिबेस्टेयन हेंब्रम ने कहा कि योजना को समय पर पूरा कराएं. इस दौरान बीसीओ दिवाकर मिश्र, जॉन मरांडी, बीटीएम शशांक शेखर, एइ केके चौधरी, मुकेश कुमार, जेई कार्यानंद शर्मा आदि थे.
बैंकर्स की हुई बैठक
बीडीओ कार्यालय कक्ष में विकास मेला सह ऋण वितरण को लेकर बीपीआरओ श्री राम तिवारी ने बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की. सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि स्वीकृति किसी भी प्रकार का ऋण का सूची उपलब्ध करा दें. ताकि विस्तृत रिपोर्ट जिला को भेजा जा सके. इस दौरान बीसीओ दिवाकर मिश्र, सारठ एसबीआई के शाखा प्रबंधक रामकृष्ण आदि थे.