जसीडीह: जसीडीह के संथाली मुहल्ला निवासी व स्व जय प्रकाश शुक्ला की पत्नी सविता देवी की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर बिक्री करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सविता देवी के भाई व कुंडा थाना के ठाढ़ीदुलमपुर निवासी शैलेंद तिवारी ने एसडीओ देवघर सहित जसीडीह थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
श्री तिवारी ने कहा कि उसके बहनोई जय प्रकाश शुक्ला की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गयी. बहनोई की मृत्यु के बाद बहन सविता देवी उर्फ रंजू शुक्ला और एक मात्र पुत्र सौरभ शुक्ला है. उन्होंने कहा कि बहनोई के मरने के बाद भाइयों के बीच (शिव प्रसाद शुक्ला और प्रेम प्रकाश शुक्ला उर्फ राजू शुक्ला) संथाली मुहल्ला स्थित जमीन (जिसका खतियानी जमाबंदी नंबर-50/83 प्लॉट नंबर-293,294,295 व 296,739 और 298) जिस पर निवास कर रहे हैं को तीनों भाइयों के बीच पंचनामा बंटबारा कर लिया.
उसकी बहन को रोहिणी माप के हिसाब से चार कट्ठा मिला. इसके बाद भूमाफिया एवं देवर ने बच्च को टॉर्चर कर भगा दिया और बहन का कोई पता नहीं है. साथ ही इन लोगों ने जमीन बेचने की नीयत से कब्जा कर रहा है. उधर श्री तिवारी की शिकायत पर जसीडीह थाने के एसआइ डीके दास एवं सागर हेंब्रम पुलिस बलों के साथ सोमवार को संथाली मुहल्ला स्थित सविता के घर व जमीन की छानबीन की. श्री दास ने कहा कि जमीन आदि की जांच-पड़ताल की जा रही है.