– 20 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणाविधि संवाददाता, देवघरजिला अधिवक्ता संघ के सभागार में अधिवक्ता संतोष कुमार सिन्हा के असामयिक निधन पर शोकसभा हुई. इसमें संघ के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया. संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव ने कहा कि संतोष कुमार सिन्हा ने 1999 में संघ की सदस्यता ग्रहण की थी और महज 45 साल की उम्र में निधन हो जाना बहुत दुखद है. उन्होंने कहा कि वे अपने पीछे तीन संतान रौणित सिन्हा, रक्षित सिन्हा व पुत्री रक्षिता सिन्हा को छोड़ गये. दिवंगत सिन्हा की पत्नी का तीन साल पहले ही निधन हो चुका था. परिवार में तीनों नाबालिग बच्चे ही रहे. संघ की ओर सर्वसम्मति से दिवंगत अधिवक्ता के आश्रितों को 20 हजार रुपये की सहायता राशि दिये जाने की घोषणा की गयी. यह चेक के माध्यम से दिया जायेगा. शोक सभा में दो मिनट का सबों ने मौन रखा तथा उनकी आत्मा की शांति की कामना की. इस अवसर पर अध्यक्ष के अलावा वरीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा, महासचिव प्रणय कुमार सिन्हा समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा
– 20 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणाविधि संवाददाता, देवघरजिला अधिवक्ता संघ के सभागार में अधिवक्ता संतोष कुमार सिन्हा के असामयिक निधन पर शोकसभा हुई. इसमें संघ के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया. संघ के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव ने कहा कि संतोष कुमार सिन्हा ने 1999 में संघ की सदस्यता ग्रहण की थी और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement