संवाददाता, देवघरलक्ष्मीपुर स्थित बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें देवघर निवासी सह गुरु नानक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रो जगदानंद झा विशेष रूप से उपस्थित हुए. उन्हें समिति की ओर से कोषाध्यक्ष मुकुट नारायण पुरोहितवार ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया. श्री झा ने पुस्तकालय कमेटी की भूरि-भूरि प्रशंसा की. मौके पर पुस्तकालय का प्रस्तावित भवन का नक्शा बना कर समिति को सुपुर्द किया. इसे देख कर समिति के सदस्य काफी प्रसन्न हुए. इस संबंध में मुकुट नारायण ने कहा कि समिति के सदस्य नक्शा बनवाने के लिए काफी चिंतित थे. इसके लिए अभियंताओं की ओर से हजारों रुपये की मांग की जा रही थी. नि:शुल्क में नक्शा मिलने से समिति का काफी बचत हुआ है. श्री झा 28 वर्षों से गुरुनानक इंजीनियरिंग कॉलेज में बतौर विभागाध्यक्ष कार्यरत हैं. उन्होंने देवघर के 25 छात्रों को पढ़ाई में मदद की है. सभी लोग काम कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. मौके पर सौरभ खवाड़े, उदय नारायण पुरोहितवार, प्रकाश भारद्वाज, निर्मल मिश्र, अमर चांद, रतन लाल आदि मौजूद थे.
पुस्तकालय में हुआ होली मिलन समारोह
संवाददाता, देवघरलक्ष्मीपुर स्थित बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें देवघर निवासी सह गुरु नानक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रो जगदानंद झा विशेष रूप से उपस्थित हुए. उन्हें समिति की ओर से कोषाध्यक्ष मुकुट नारायण पुरोहितवार ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया. श्री झा ने पुस्तकालय कमेटी की भूरि-भूरि प्रशंसा की. मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement