30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री राज का हुआ नागरिक अभिनंदन

फोटो दिनकर के फोल्डर में मंत्री के नाम से संवाददाता, देवघरपं बीएन पथ स्थित गणेश डेकोरेटर्स दर्शनियां आश्रम के सभागार में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भावना, गुनगुन, श्रेयांसी, खुशी, प्राची आदि छोटी-छोटी बच्चियों ने एक […]

फोटो दिनकर के फोल्डर में मंत्री के नाम से संवाददाता, देवघरपं बीएन पथ स्थित गणेश डेकोरेटर्स दर्शनियां आश्रम के सभागार में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भावना, गुनगुन, श्रेयांसी, खुशी, प्राची आदि छोटी-छोटी बच्चियों ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सह मंत्री राज पलिवार, पूर्वमंत्री कृष्णानंद झा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर के हाथों दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. उसके उपरांत सभी अतिथियों को चादर ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. मौके पर मंत्री श्री पलिवार को कार्तिक श्रृंगारी, झलकू श्रृंगारी, गोविंद श्रृंगारी, पिंकू मिश्र आदि पांच तीर्थपुरोहितों ने अभिनंदन पत्र पढ़ कर सौंपा. मौके पर मंत्री श्री पलिवार ने कहा कि देवघर के मान-सम्मान पर आंच आने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अपने विभाग को मजबूत बनायेंगे. युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा. उन्हें काम दिया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वमंत्री कृष्णानंद झा ने किया. कार्यक्रम को धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने भी संबोधित किया. मंच संचालन विपुल मिश्रा, स्वस्तिवाचन संजय खवाड़े, पं कामेश्वर नाथ मिश्र व पं कृष्णधन मिश्र ने भी आशीर्वचन दिया. कार्तिक श्रृंगारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया. दिया. मौके पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, अरुण कुमार झा, ज्ञानानंद झा, महेश श्रृंगारी, कुमार, बाबू सोना श्रृंगारी, मनोज महाराज, सुधीर झा, मुकुट नारायण पुरोहितवार, झलक बाबा, कन्हैया आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें