बाद में उसे कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में भरती कराया गया, जहां उसके पेट व छाती के बीच फंसी गोली निकाल कर इलाज किया गया. इस संबंध में प्रवीण ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पल्सर (08 इ 0652) पर सवार होकर हजारीबाग से आ रहा था. यहां एक होटल में रुका था. घटना के वक्त निकल रहा था. मोबाइल पर कॉल आया तो आरके मिशन के समीप रुक कर बात करने लगा. इसी बीच किसने गोली चलाई देख नहीं सका.
घायल होकर गिर गया तो यहां रह रहे भांजे को बुलाया, जिसने सदर अस्पताल लाया. उसने पुलिस को यह भी बताया कि पूर्व में देवघर में रहा है. पुलिस की सूचना पर उसकी मां सहित परिजन शनिवार शाम में नगर थाना पहुंचे. फिलहाल पुलिस भी घटना के बारे में कुछ नहीं बता पा रही है. नगर पुलिस छानबीन में जुटी है. उधर आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो बाइक रुकी थी किंतु कैसे व कब गोली चली, पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.