25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात पेड़ा दुकानों के सैंपल में गड़बड़ी

देवघर: मेला क्षेत्र के कांवरिया पथ स्थित पेड़ा दुकानों से लिये गये 35 खाद्य-सामग्री के सैंपल की जांच रिपोर्ट आ गयी. रिपोर्ट के अनुसार सात खाद्य-सामग्री में गड़बड़ी पायी गयी है. छह खाद्य सामग्री वाले पर डीसी कोर्ट में वहीं एक पर सिविल कोर्ट में केस चलेगा. एक खाद्य सामग्री में काफी घटिया समान उपयोग […]

देवघर: मेला क्षेत्र के कांवरिया पथ स्थित पेड़ा दुकानों से लिये गये 35 खाद्य-सामग्री के सैंपल की जांच रिपोर्ट आ गयी. रिपोर्ट के अनुसार सात खाद्य-सामग्री में गड़बड़ी पायी गयी है. छह खाद्य सामग्री वाले पर डीसी कोर्ट में वहीं एक पर सिविल कोर्ट में केस चलेगा. एक खाद्य सामग्री में काफी घटिया समान उपयोग करने की रिपोर्ट है. बाकी छह में हल्की मिलावट की रिपोर्ट है.

ये जांच श्रावणी मेला क्षेत्र में लगाये गये दुकानों की गयी है. फूड इंस्पैक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव एवं एसीएमओ डॉ दीपक सिन्हा के नेतृत्व में सैंपल लिया गया था. इस संबंध में सिविल सजर्न डॉ अशोक कुमार ने कहा कि खाद्य-सामग्री की जांच रिपोर्ट आ गयी है. इसमें सात में गड़बड़ी पायी गयी है. उन्होंने कहा कि कांवरिया पथ पेड़ा दुकानों के समान का सैंपल लिया गया था. 35 खाद्य-सामग्री की जांच के लिए रांची भेजा गया था. उसी के सात मामले में रिपोर्ट गड़बड़ आयी है.

पांच सैंपल जांच के लिए भेजा गया
सोमवार को फूड इंस्पैक्टर रवि भूषण श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ दीपक सिन्हा, प्रशिक्षु आइएएस भुवनेश प्रताप एवं सीएस डॉ अशोक कुमार एवं डॉ अजीत कुमार ने कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान फूड इंस्पैक्टर के नेतृत्व में पांच खाद्य-सामग्री की जांच के लिए सैंपल लिया गया. इसे जांच के लिए सील कर देर शाम रांची भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें