27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने बैठक कर पूर्व सांसद के बयान की निंदा की

देवघर: देवघर में भाजपा की बैठक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नारायण दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के बयान की निंदा की गयी. जिसमें पूर्व सांसद श्री अंसारी ने गोड्डा सांसद पर आरोप लगाया है कि कि प्रज्ञा केंद्र को उपलब्ध कराये गये उपकरण में दिल्ली की कंपनी […]

देवघर: देवघर में भाजपा की बैठक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नारायण दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के बयान की निंदा की गयी. जिसमें पूर्व सांसद श्री अंसारी ने गोड्डा सांसद पर आरोप लगाया है कि कि प्रज्ञा केंद्र को उपलब्ध कराये गये उपकरण में दिल्ली की कंपनी और सांसद की मिलीभगत है. भाजपा नेताओं ने कहा कि जब उस कंपनी ने प्रज्ञा केंद्र को उपकरण उपलब्ध कराया उस वक्त राज्य में राष्ट्रपति शासन था.

इसलिए भाजपा जिले के उपायुक्त और झारखंड सरकार से मांग करती है कि इसकी जांच सीबीआइ से करायें ताकि जनता को पता चल सके कि किसके कार्यकाल में और किसने कमीशनखोरी की है. नेताओं ने कहा कि पूर्व सांसद का बयान राज्यपाल महोदय के कार्यकाल को संदेह के दायरे में ला रहा है. इस संदेह से परदा तभी उठेगा जब प्रज्ञा केंद्र को मिले उपकरण मामले की सीबीआइ जांच होगी. बैठक के बाद भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा.

बैठक में संतोष कुमार उपाध्याय, कन्हैया झा, मुकेश पाठक, संजय राय(जसीडीह नगर अध्यक्ष), राजीव सिंह उर्फ रिंटु, दिवाकर गुप्ता, प्रदीप झा, अतिकरुर रहमान, समीर अंसारी, महिला मोरचा की जिलाध्यक्षा रीता चौरसिया, ममता गुप्ता, दमयंती देवी, विजया सिंह, पंकज सिंह भदौरिया, राजीव झा, गुरु दुबे सहित कई नेता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें